Duare Sarkar कैंप में सहायता बूथ लगायेगी PBFTI
बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए दुआरे सरकार कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। दुआरे सरकार के कैंप में लोगों की सहायता के लिए पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्टर चैंबर्स आफ कामर्स PBFTI विभिन्न कैंप में सहायता बूथ लगायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन से उन्हें अनुमति मिली है। यह जानकारी देते हुए PBFTI के महासचिव जगदीश बागड़ी ने बताया कि 23 अगस्त को मोहिशीला कालोनी में होनेवाले कैंप में सहायता बूथ लगाया जायेगा। दो सितंबर को बस्तीन बाजार के सहायता बूथ लगायेंगे। वहीं 26 अगस्त को कार्यकारिणी की बैठक में और बूथ लगाने पर चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा।



