ASANSOL

दुआरे सरकार कैंप का मंत्री ने किया दौरा, मोहिशीला में फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 55 अंतर्गत कुमारपुर मैरेज हॉल में दुआरे सरकार अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। तृणमूल वार्ड अध्यक्ष शंकर चक्रवर्ती के नेतृत्व में सहायता शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में विभिन्न प्रपत्र देकर जमा किया गया है। सबसे ज्यादा भीड़ लक्ष्मी भंडार काउंटर पर रही। इस गेट पर बने सरकारी कैंप में 3,000 से ज्यादा आवेदन जमा किये गये हैं।

श्री चक्रवर्ती ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर सभी वार्डों में दुआरे सरकार कैंप लगाया जा रहा है। विधि, न्याय सह लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने दुआरे सरकार शिविर का जायजा लिया एवं शिविर में आये लोगों से बातचीत भी की। मौके पर वार्ड 55 की पूर्व पार्षद दीपा चक्रवर्ती सहित सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ता  मौजूद थे।

  वहीं मोहिशिला एक नंबर कॉलोनी स्थित मैदान में तृणमूल छात्र परिषद की ओर से खेला होबे दिवसपर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन राज्य के विधि, न्याय सह लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने फुटबॉल को किक मारकर किया। मौके पर पूर्व पार्षद गुरुदास चटर्जी संग छात्र परिषद के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply