SPORTS

Asansol Club में बिलियर्ड्स और स्नूकर कार्यशाला का सफल आयोजन


बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल क्लब लिमिटिड और पश्चिम बर्दवान बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय बिलियर्ड्स और स्नूकर कार्यशाला का शनिवार को आसनसोल क्लब में आयोजन किया गया , इसमे मुख्य रूप से श्री देबाशीष मुखोपाध्याय जो पश्चिम बंगाल बिलियर्ड्स एसोसिएशन के सचिव और राज्य के कोच है कोलकाता के कार्यशाला के लिए पधारे थे . उन्होंने कार्यशाला में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल के गुर सिखाए और उन्हें प्रोसहित किया . यह आयोजन बहुत ही सफल रहा और खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने का अवसर मिला 


इस अवसर पर क्लब के सचिव श्री सुसोवन बसु , राकेश गोपालका , राज लाल , संदीप ड्रोलिया , अभिषेक गोपालका , अमित कुशवाहा , सुभाष अग्रवाल , उमंग अग्रवाल , आशीष अग्रवाल, गगनदीप सलूजा इत्यादि शामिल थे .
पश्चिम बर्दवान बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश गोपालका ने आसनसोल क्लब मैनेजमेंट का इस कार्यशाला का आयोजन करवाने के लिए धन्यवाद किया और भविष्य में ऐसे आयोजन करते रहने की इच्छा प्रगट की .

MAITHON DAM में डूबने से छात्र की मौत 

पूर्व मंत्री सह बीजेपी नेता 10 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार

लच्छीपुर में किसकी शह पर खड़ी हुई भूल-भुलैया जैसी आलीशान इमारत, कटमनी खानेवालों पर क्या होगी कार्रवाई या सिर्फ मोहरे ही फसेंगे 

‘ZyCov-D’ बिना सुई चुभाये बच्चों को लगेगी, दुनिया की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *