ASANSOL

पार्वती एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान, नगरनिगम और आरके मिशन को दिये 51-51 हजार

सोसाइटी चेयरमैन सचिन्द्रनाथ राय ने अपने जन्मदिन पर आयोजित किया रक्तदान व पौधारोपण

बंगाल मिरर, आसनसोल :  पार्वती एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा आसनसोल नार्थ प्वाइंट स्कूल में  कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह एवं सामाजिक कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के बाद रक्तदान शिविर तथा पार्वती एजुकेशनल सोसायटी द्वारा पौधारोपण किया गया। वहीं जरूरतमंदों की मदद के लिए आसनसोल नगरनिगम रिलीफ फंड में तथा रामकृष्ण मिशन रिलीफ फंड में 51-51 हजार रुपये की अनुदान राशि का चेक सौंपा गया।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, रामकृष्ण मिशन आसनसोल के सचिव स्वामी सोमात्मानंदजी महाराज , डा कौशिक सुर, डा सुप्रियो मजूमदार, डा पामेला मजूमदार, डा देवदास चक्रवर्ती, डा सम्राट मोहरा फास्बेक्की अध्यक्ष आरपी खेतान, समाजसेवी दीपक रुद्र उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान पार्वती एजूकेशनल सोसाइटी की निदेशक मीता राय द्वारा उद्घाटन गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का सोसाइटी के चेयरमैन सचिंद्र नाथ राय और सचिव गौरव राय ने सम्मानित किया।

रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी एवं स्वामी सोमात्मानंद ने सोसाइटी के कार्य की सराहना की। लोगों से अपील किया कि अभी भी कोरोना के तीसरी लहर का खतरा है। इसलिए सतर्क रहें। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें।

भाजपा समर्थक के घर में बम विस्फोट, छतिग्रस्त

राज्य सरकार का बड़ा फैसला, रिटायरमेंट के बाद नहीं मिलेगा एक्सटेंशन 

Leave a Reply