सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसाइटी ,कोर्ट रोड पूजा कमेटी एवं नगर निगम के सहयोग से वैक्सीनेशन कैम्प
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : बुधवार के दिन आसनसोल के कोर्ट रोड पूजा कमेटी प्रांगण में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी एवं नगर निगम के सहयोग से वेक्सिनेशन का आयोजन किया गया यहां पर 330 लोगों ने पहली कोविड-19 इंजेक्सन की डोज ली, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सह सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुजीत सिंह मक्कड़ ने कहा नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी की नगर निगम की टीम बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है और वेक्सिनेशन कार्य मे हमलोगों का पूरा सहयोग कर रही है , हम लोग नगर निगम एवं समस्त स्वस्थ कर्मियों का धन्यवाद करते हैं आने वाले दिनों में स्वस्थ साथी हेल्थ कार्ड का भी कैंप का आयोजन जगह-जगह होगा इलाके के विभिन्न गुरुद्वारों में कैंप का आयोजन होगा




कार्यक्रम में विशेष तौर पर परिदर्शन के तौर पर पहुंचे आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी को संस्था की तरफ से हरजीत सिंह बग्गा तरसेम सिंह एवं हरजीत सिंह मक्कड़ ,बराकर गुरुद्वारा के उपप्रधान गुरिन्दर सिंह ने उन्हें साल और कर सम्मानित किया सुरजीत सिंह मक्कड़ लखविंदर सिंह मनजीत सिंह ने मोमेंटो देखकर उन्हें कोरोना काल मे बेहतर कार्य के लिए सनमान दिया सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव तरसेम सिंह ने कहा आज यहाँ पर समाजसेवी गुरु सिंह चौधरी ने ₹51000 की राशि मेयर रिलीफ फंड में दी
इस तरह के सामाजिक कार्य में हमेशा आगे आ रहे हैं,सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसायटी के प्रधान जगदीश सिंह ने कहा जितने भी सेवादार हैं वोलेंटियर हैं और खास करके सुरजीत सिंह मक्कड़ का जो अच्छा प्रयास है यह काफी सराहनीय है सेवा का कार्य है और नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं जो यह सेवा का मौका हम सिखों को करने का दिया, सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता मनजीत सिंह निरशा ने कहा यहां पर सिर्फ बंगाल के ही नहीं झारखंड के भी लोग आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं नगर निगम आसनसोल का हम लोग धन्यवाद करते हैं इस तरह से यह सेवा का कार्य है हम लोगों को दिया है,
इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर साइबर क्राइम थाना आसनसोल से सी आई मनोज बनर्जी पुलिस अधिकारी, आसनसोल पुलिस फाड़ी के प्रभारी अजय गुप्ता, ग्रामीण बैंक मैनेजर विजय तोमार विशिष्ट समाजसेवी एवं उद्योगपति सचिन राय को भी संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया ,तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से प्रचार के लिए भेजे गए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं गुरमत लहर ऑर्गनिजेसन को जो कीर्तन के लिए हारमोनियम और तबला दिया गया था यहां पर एक हारमोनिया और एक तबला गोविंद नगर गुरुद्वारा के बच्चों को दिया गया ताकि यह लोग सही से इस कीर्तन कर सके और गुरबाणी का पाठ कर सकें, इस कार्यक्रम में सफल बनाने के लिए अजीत सिंह मक्कर लखविंदर सिंह राकेश सिंह अजीत सिंह बग्गा ,गुरमीत सिंह ,भूपेन्द्र सिंह,पाली सिंह, बॉबी सिंह का अहम योगदान रहा
आर्मी इंटेलिजेंस ने महारानी बस से जब्त किये बम, कोलकाता से गया जा रही थी बस, तीन हिरासत में