Breaking : रेलपार के धादका में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से लाखों की चोरी
बंगाल मिरर, रेलपार: Breaking : रेलपार के धादका में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से लाखों की चोरी। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेल पार्क के धादका रोड शांति मार्केट के निकट इलेक्ट्रॉनिक दुकान से अपराधियों ने लाखों रुपए की सामग्री चुरा ली सूचना पाकर पुलिस छानबीन के लिए पहुंची बताया जा रहा है कि अपराधियों ने दुकान के एलवेस्टर छत में सेंधमारी कर दुकान के अंदर से मोबाइल समेत अन्य उत्पाद चुरा लिए हैं जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹4 लाख से 500000 बताई जा रही है फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है वहीं आक्रोश भी देखा जा रहा है
श्रेया टेलीकॉम के मालिक मनोज यादव ने बताया कि कल रात दुकान में सब कुछ ठीक-ठाक था आज सुबह जब दुकान खोलने आए तो अंदर का नजारा देखकर वह चौक गए छत कटा हुआ था और सारा सामान गायब था दुकान से मोबाइल के अलावा लैपटॉप टीवी समेत अन्य सामग्री चोरी हुई है जिसकी कीमत 4 से ₹500000 है