आर्य समाज एवं यूथ फोरम कुल्टी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : आर्य समाज कुल्टी एव युथ फोरम के संजुक्त तत्वाधान में रविवार को आर्य समाज मंदिर कुल्टी केंदुआ में एक दिवशीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शविर में मुख्य अथिति स्वरूप स्थानीय कुल्टी भाजपा के बिधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार, राज्य भाजपा के सदस्य कृष्णेन्दू मुखर्जी मुख्य रूप से शामिल थे। रक्तदान करने आये सभी राक़तदाताओ को मुख्य अतिथि ने सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस दौरान कुल्टी आर्य समाज की ओर से मुख्य अथितियों को सम्मानित किया गया। वही मुख्य अथिति राज्य भाजपा के सदस्य कृष्णेन्दू मुखर्जी ने कैम्प में स्वयं रक्तदान किया।
रक्तदान कैम्प को संबोधित करते हुवे मुख्य अथिति डॉ अजय पोद्दार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कुछ नही है। इस लिए आज सभी को स्वयं रक्त का दान बढ़चढ़ कर करना चाहिए। इससे शारीर में नई ऊर्जा का स्रोत होता है। वही राज्य नेता कृष्णेन्दू ने आर्य समाज द्वारा आयोजित रक्तदान कैम्प की सराहना करते हुवे कहा कि वास्तव में इससे बड़ा कोई कार्य नही। जो गरीब हो या अमीर सबको रक्त की जरूरत है। इसके अभाव में लोगो की मृतयु हो जाती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा कैम्प कर रक्त को ब्लड बैंक में जमकर जन मानस के लिए कार्य करे।
इस दौरान समाज की ओर से कैम्प आये हुवे समाज सेवी ब्यवसाई राजनीति सदस्यों को सम्मान किया गया। रक्त दान शविर को सफल बनाने में आर्य समाज मंदिर के अजय सिंग,अमर सिंग,वासुदेव आर्य,प्रदीप गुप्ता,कृष्णा केशरी,गायत्री सिंग,कुल्टी युथ फॉर्म के तुषार कांति मुखर्जी का अहम योगदान रहा।
तो इसलिए बरपा है हंगामा, हो रही है कार्रवाई
आसनसोल में हाइवे पर मिनी बस को टैंकर ने मारी टक्कर, दर्जनभर यात्री घायल