RANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया में विधायक ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:जामुड़िया कोयलांचल के खाश केंदा चैलेंजर एथेलेटिक क्लब की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर का शुभारम्भ जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह द्वारा किया गया।इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर तथा कोरोना महामारी के कारण रक्त की कमी को देखते हुए विभिन्न क्लब तथा तृणमूल कांग्रेस की ओर से जामुड़िया विधानसभा के विभिन्न इलाकों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होनें कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान होता है इसलिए इसका आयोजन ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए।रक्तदान शिविर के दौरान जामुड़िया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष्य सुकुमार भट्टाचार्य,युवा तृणमूल कांग्रेस नेता दिनेश चक्रवर्ती,खाश केंदा चैलेंजर एथेलेटिक क्लब के अधक्ष्य समीर बनर्जी,सचिव परिमल मित्रा,पार्थो मुखर्जी,देबदास राय,दीपक रक्षित,शिव चरण सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। शिविर के दौरान कुल 30 लोगों ने स्वइच्छा से रक्तदान किया। 

बीएमएस के जेसीसी सदस्य अनन्या बनर्जी एचएमएस में शामिल

तो इसलिए बरपा है हंगामा, हो रही है कार्रवाई 

Leave a Reply