आसनसोल में हाइवे पर मिनी बस को टैंकर ने मारी टक्कर, दर्जनभर यात्री घायल
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत कालीपहाड़ी मोड़ के पास एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दर्जन भर यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई है। संयोगवश कोई गंभीर रूप से घायल या हताहत नहीं हुआ है। बस रानीगंज-चितरंजन रूट की थी। यात्रियों से भरी बस रविवार को आसनसोल से रानीगंज की ओर जा रही थी।
बताया जाता है बस आसनसोल से रानीगंज की ओर जा रही थी, कालीपहाड़ी मोड़ पर जैसे ही हाइवे पर चढ़ रही थी, तभी एक टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। तुरंत पुलिस हरकत में आई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।