जामुड़िया यदुवंशी कल्याण समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्म जयंती का पालन
बंगाल मिरर,जामुड़िया : जामुड़िया बाजार स्थित श्री दुर्गा मार्केट में जामुड़िया यदुवंशी कल्याण समिति के द्वारा श्री कृष्ण जन्म जयंती का पालन किया गया । आचार्य श्री श्रीकांत झा के सानिध्य में भगवान श्री कृष्ण की जन्म जयंती पूजन किया गया । एक स्वर से समिति के सदस्यों ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की प्ररेणादायी कथन वर्तमान भारत में आवश्यक आवश्यकता है । कल्याणकारी भावना के अनुरूप ही भारत का कल्याण हो सकता है । जामुड़िया यदुवंशी कल्याण समिति अपनी स्थापना के दिनों से पशु धन विकास की संकल्प के साथ प्रतिबद्ध है इस अवसर पर उपस्थित थे रवीन्द्र यादव , नागेन्द्र यादव , गोपाल यादव , सोमनाथ यादव , उमेश यादव , हृदयानंद यादव , सुभाष यादव , रामकरण यादव एवं विश्वनाथ यादव आदि मौजूद थे।





















