गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश उत्सव में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और SGPC की प्रधान बीबी जागीर कौर आसनसोल में
मंगलवार के दिन आसनसोल गुरु नानक कम्युनिटी हॉल में आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दफ्तर में किया गया संवादाता सम्मेलन ,सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ,आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से बुलाया गया यह संवाददाता सम्मेलन, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान तजिंदर सिंह ने कहा की नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी का जन्म उत्सव बंगाल में बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा जहां पर तख्त श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान बीबी जागीर कौर उपस्थित रहेंगी आने वाली 6 और 7 नवंबर को, आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरु तेग बहादुर जी का 400 जन्म उत्सव पालन 6 नवम्बर को करेगी एवं 7 तारीख को दुर्गापुर के गुरु तेग बहादुर स्कूल में यहां पर भी गुरु तेग बहादुर जी का जन्म उत्सव पालन किया जाएगा जहां पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान बीबी जागीर कौर उपस्थित रहेंगे तजिंदर सिंह ने कहा इस विषय की जानकारी राज्य के मंत्री मलय घटक के जरिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दे दी गई है, तजिंदर सिंह ने और कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति बहुत ही खराब बनी हुई है वहां की तालिबानी हुकूमत की निंदा करते हैं ,केंद्र सरकार साथ ने भारतीयों को लाने के लिए जो प्रयास किया है सरहानीय है अफगानिस्तान में जो सीख भाई वहां गुरुद्वारे की देखभाल के लिए रहे हैं उनके अच्छे रहने की अरदास करते रहेंगे ।
आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह बरार ने कहा आप सभी सांगतो से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में पहुंचे ताकि जो हस्तियां आ रही है उनसे कुछ ज्ञान की बातें ली जा सके हम लोगों ने श्री अकाल तख्त में जाकर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात की थी इस विषय को लेकर उन्होंने कहा पूरे पश्चिम बंगाल में इस तरह का आयोजन होगा हमलोगे भाग्यशाली है कि 9वे गुरु गुरु तेगबहादुर जी की जयन्ती स्टेट लेबल में पालन करने का सौभाग्य आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मिला है, इस प्रेसवार्ता में सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान तजिंदर सिंह, परबालिया गुरुद्वारा के प्रधान मलकीत सिंह, कुल्टी गुरुद्वारा के प्रधान हरदीप सिंह, बर्नपुर गुरुद्वारा के सचिव सुलेन्द्र सिंह, बारकर गुरुद्वारा के प्रधान जोगिंदर सिंह, आसनसोल गुरुद्वारा के अमरजीत सिंह उप्पल, जॉइंट सेक्रेटरी बलजिंदर सिंह, सचिव तलविंदर सिंह उपस्थित थे।