ASANSOL

Asansol विक्की हत्याकांड में प्रेमिका का भाई सूरज 12 दिनों की रिमांड पर

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल : :आसनसोल ( Asansol News Today) उत्तर थानान्तर्गत रेलपार आरके डंगाल विक्की प्रसाद उर्फ कल्लू हत्याकांड ( Murder Case) में पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद प्रेमिका के भाई सूरज बर्मन को गिरफ्तार किया। उसे बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 12 दिनों की रिमांड पर लिया। गौरतलब है कि हत्याकांड में पुलिस ने प्रेमिका समेत चार संदिग्धों  हिरासत में लिया था। उनसे पूछताछ की । जिसके बाद सूरज को गिरफ्तार किया। रिमांड के दौरान पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करेगी। मामले में सूरज के चचेरे भाई और एक पड़ोसी युवक की तलाश है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विक्की प्रसाद उर्फ कल्लू का एक युवती से प्रेम प्रसंग था। इसके कारण ही युवती के भाईयों ने मिलकर उसे मारा। 

file photo

प्रेमिका के भाई ने पिटाई कर रस्से से बांधकर नाले में फेंका था


पुलिस सूत्रों के अनुसार विक्की उर्फ कल्लू जिस दिन लापता हुआ था। वह उस दिन अपनी प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर गया था। उसकी प्रेमिका ने उसे यह कहकर बुलाया था कि उसके घर पर कोई नहीं है। इसलिए वह उससे मिलने के लिए आये। पहले तो उसने मना कर दिया था। लेकिन कई बार बुलाने के बाद वह जाने के लिए राजी हुआ। उसने जाने से पहले यह बात अपने एक दोस्त को बताई थी। संभवत: उसी दोस्त ने लड़की के भाई को फोन कर बता दिया कि विक्की उसकी बहन से मिलने उसके घर गया है। वहीं विक्की और उसकी प्रेमिका इससे अंजान थे। दोनों घर में थे, तभी प्रेमिका का भाई आ धमका। वह विक्की को अपने घर में अपनी बहन के साथ देख आग बबूला हो गया। उसने अपने एक चचेरे भाई के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। उसे बुरी तरह पीटने के बाद उसे रस्सी से बांधकर नाले में फेंक दिया। कई दिनों तक शव पानी में रहने के कारण पुलिस को चोट या अन्य कोई निशान नहीं मिला था। इसलिए पुलिस पहले दिन पता नहीं कर पा रही थी कि यह हत्या है या आत्महत्या। लेकिन परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस रेस हो गई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर दिया।


गौरतलब है कि आसनसोल आरके डंगाल के लोगों तथा मृत विक्की प्रसाद उर्फ ल्लू प्रसाद के परिजनों ने सोमवार को नॉर्थ थाना पर प्रदर्शन किया था। उनलोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मृतक की मां आरती देवी ने कहा कि शव को देखने के बाद ही लग रहा था कि हत्या के पहले उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया गया है। उसके शरीर पर चोट के कई निशान देखे गये। उन्होंने कहा कि प्रेम प्रसंग के कारण उसकी हत्या कर दी गई ।  जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर दिया।

READ ALSO : Asansol स्टेशन के उत्तरी दिशा में लाखों की लागत से यात्री निवासी तैयार, उद्घाटन का इंतजार


आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रविवार सुबह आरके डंगाल के एक नाले से क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था । मृतक की पहचान आरके डंगाल में किराये के मकान में रहने वाले राजन प्रसाद का छोटा बेटा कल्लू प्रसाद के रूप में हुई थी । पिछले चार दिनों से लापता था। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने आरके डंगाल के मुख्य नाले में सिर कटा क्षत-विक्षत शव देख कर पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान उसकी मां आरती देवी और पिता राजन प्रसाद ने अंगुली में अंगूठी और शरीर पर बने टेटू को देख कर की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *