ASANSOLBusinessKULTI-BARAKAR

CAIT ऑनलाइन व्यपार में जल्द : सुभाष अग्रवाल

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 2 सितम्बर। कैट (CAIT) अपनी व्यपार सुदृढ ओर मजबूत करने के लिए अपनी ऑन लाइन व्यपार  (Online Business) जल्द बाजार में ला रही है जिससे व्यपारियो को व्यपार करने में सुबिधा के साथ लाभ भी होगा ऊक्त बाते कैट के बंगाल चेप्टर के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल आज बराकर डिस्ट्रिब्यूटर एसोसिएशन के एक दिवसीय आम सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बराकर अग्रसेन भवन में बोल रहे थे । उन्होंने कहा विदेशी कम्पनियां भारत के व्यपार में हावी हो रहा है जिसका बिरोध कैट कर रही है उन्होंने कहा कि फिलिप कार्ड ,वालमार्ट ,जिओ जैसे कम्पनियां आन लाइन के बिरोध केंद्र सरकार जल्द एक कानून लारही है ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ साथ जिले के सभी व्यपारी संगठनों डिस्ट्रिब्यूटर एसोसिएशन सहित सभी व्यपारियो को एकजुटता देखाना होगो तभी हम सफल होंगे इस अवसर पर डिस्ट्रिब्यूटर एसोसिएशन के सचिव गपु पोदार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा यह 29 वा समेलन है हम सभी डिस्ट्रिब्यूटरो को एकजुटता के साथ यदि यदि कोई कम्पनी हमारी एजेंसी से हटा देती है तो कोई अन्य लोग ऊक्त एजेंसी को नाले तभी हमारी एकजुटता सफल होगी इस अवसर पर बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल होने पर धन्यवाद देते हुए कहा डिस्ट्रिब्यूटर एसोसिएशन हर वक्त चेम्बर का साथ देता है ।

इस अवसर पर नियामतपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिब गुरबिंदर सिह,नियामतपुर मर्चेंट चेम्बर ऑफ कोमर्स के सचिव सचिन बलोदीया ,संजय बंसल ,डिस्टबूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल , मिठू माधोगोंडिया मंच पर आसीन थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष केड़िया ,बबलू घोष ,मनोज पोदार ,मुकेश पंडित ,संदीप शर्मा ,संदीप शर्मा की अहम भूमिका रही ।इस अवसर पर एसोसिएशन की और से मुख्य अतिथि  सुभाष अग्रवाल को बुके साल देकर समानित किया साथ ही साथ मंच पर उपस्थित सभी लोगो को बुके देकर समानित किया,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *