ASANSOL

खोया मोबाइल नियामतपुर पुलिस ने खोजकर निकाला

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने आम जनता में पुलिस पर विस्वास को एक बार फ़िर बनाये रखा । एक बार फ़िर खोया मोबाइल दिलाने में महारत हासिल किया नियामतपुर पुलिस ने। बताया जाता है कि कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी के सोदपुर 9/10 कोलयरी निवासी देवी प्रसाद बारीक का स्मार्टफोन मोबाइल जुलाई महीने के 2021 को आलडीह में हरा गया था। देवी प्रसाद ने मोबाइल हरा जाने की शिकायत नियामतपुर फाड़ी में दर्ज कराया था।

नियामतपुर पुलिस फाड़ी प्रभारी अमित हलदार के तत्परता से मोबाईल को सात महीने के बाद भी खोजकर निकाला गया। नियामतपुर पुलिस ने देवी प्रसाद को बुलाकर उसका खोया मोबाइल लौट दिया। देवी प्रसाद जी कहना था नियामतपुर पुलिस की भूमिका आम साधारण जनता के लिये सबसे सुविधा जनक है। यहाँ के ए.एस.आई. उज्जल दे ने भी हमारी अत्यंत मदद किया। नियामतपुर पुलिस के फाड़ी प्रभारी को धन्यवाद के साथ यह भी कहना चाहता हूँ पुलिस हो तो नियामतपुर जैसा जो आम जनता के पास पुलिस मित्र की तरह आचरण करता है। देवी प्रसाद के साथ नवीन पासवान ने मोबाइल लिया।

Leave a Reply