KULTI-BARAKARधर्म-अध्यात्म

पारबेलिया  गुरुद्वारा में 7 सितंबर को गुरु पर्व

बंगाल मिरर, पारबेलिया :  श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश पर्व  पारबेलिया   गुरुद्वारा में 7 सितंबर को मनाया जाएगा इसके पूर्व प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है प्रतिदिन सुबह 5: बजे से सिख संगत द्वारा गुरुग्रंथ साहिब जी वाणी कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत की जा रही है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह एवं सचिव जसपाल सिंह ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब में समूची मानवता को एक लड़ी में पिरोने का संदेश है गुरु ग्रंथ साहिब समूची मानवता के लिए आदर्श व पथ प्रदर्शक है तमाम तरह के भेदभाव से ऊपर उठकर आपसी सद्भभाव, भाईचारे ,मानवता व समरसता का संदेश देते हैं।

गुरु ग्रंथ साहिब में दार्शनिक अवधारणाएं आज के समय के लिए अत्यंत व्यवहारिक है और सफल जीवन की ओर ले जाती है। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मलकीत सिंह ने कहा कि 4 सितंबर को गुरुद्वारा में पाठ मुकाबला का आयोजन होगा एवं गुरु का लंगर अटूट बरसेगा। कहां की 7 सितंबर को भव्य रुप से गुरु पर्व मनाया जाएगा जिसमें दूरदराज इलाकों से भी संगत शामिल होंगे। गुरु पर्व में परवलिया की कथा वाचक प्रभजोत कौर गुरु की वाणी कथा के माध्यम से संगतो को सुनाकर निहाल करेगी एवं कीर्तनी जत्था गुरु की बानी कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *