KULTI-BARAKAR

केंद्र सरकार के विरोध में टीएमसी का जुलूस

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- शुक्रवार आसनसोल नगर निगम वार्ड 59 के लच्छीपुर गेट से तृणमूल कांग्रेस नेता बच्चू राय के नेतृत्व में एक विशाल विरोध रैली निकाली गई। केंद्र सरकार के विरोध में रसोई गैस एवं पेट्रोलियम की बढ़ते दामों पर लगाम लगाने के खिलाफ इस रैली में कुल्टी विधानसभा के पूर्व विधायक एवं पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी भी शामिल थे। यह रैली लच्छीपुर गेट से नियामतपुर न्यू रोड तक निकली। विरोध रैली में काफी संख्या में तृणमूल कर्मी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

जिला तृणमूल कांग्रेस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने कहा कि अच्छे दिनों के नाम देश की जनता को धोखा दिया है। भाजपा के शासन काल में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के साथ रोजमर्रा की चीजों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। रसोई गैस का दाम 900 के पार पहुंच गया है। आठ महीने में एलपीजी की कीमतें 290 रुपये बढ़ गई है। पेट्रोल तो पहले ही 100 रुपये के पार हो गया है। डीजल भी सौ के करीब है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता को राहत देने के बजाय दर्द बढ़ा रही है।

Breaking : आसनसोल शहर में कल से ऑटो-टोटो को ऐसा करना पड़ेगा भारी, सुबह 8 से रात 8 तक यहां रहेगी रोक

लच्छीपुर में दुकानों की जांच को पहुंची निगम और पुलिस टीम

Leave a Reply