दोस्तना मैच में पुलिस ने शिक्षकों को 1-0 से हराया
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 5 अगस्त । कुल्टी स्थित गोल्फ ग्राउंड में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना द्वरा शिक्षक दिवस तथा सेफ ड्राइव सेफ लाइफ वीक के अवसर पर कुल्टी थाना पुलिस और शिक्षको के बीच एक फ्रेंडली फुटबाल मैच खेला गया । पुलिस द्वरा आयोजित टूर्नामेंट में कुल्टी पुलिस ने शिक्षकों की टीम को 1 गोल दाग करके हराया और कुल्टी थाना पुलिस विजय रही गोल दाग कर विजय रहे विनर टीम और रनर टीम को कुल्टी थाना द्वरा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसीपी ट्रैफिक सुकांतो बनर्जी ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है शिक्षक चाहे स्कूल का हो या खेल का वह अपने शिष्य को हमेशा जीतने की राह दिखलाता है कुल्टी थाना आयसि मजूमदार ने कहा कि खेल खुद से शरीर स्वस्थ रहता है ।इस अवसर पर कुल्टी ट्रैफिक इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार शर्मा, कुल्टी ट्रैफिक इंचार्ज सुभेन्दु चटर्जी मुख्य रूप से मौजूद थे ।