ASANSOL

WBRA अध्यक्ष बने वीके ढल्ल, धर्मेंद्र सचिव, 2021-25 कार्यकारिणी गठित

बंगाल मिरर, आसनसोल । आसनसोल के उषाग्राम स्थित एक निजी होटल के सभागार में पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन (WBRA ) की वर्ष 2021-2025 के लिए नयी कमिटि का गठन किया गया । इस संदर्भ में फिर से पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए वी के ढल ने कहा कि जो चुनाव हुए उसमें सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य निर्विरोध तरीके से चुने गए ।

उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सचिव , कोषाध्यक्ष सहित तमाम पदों के लिए पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गया । उन्होंने बताया कि उन्हें एक बार फिर से पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है | वहीं अशोक कुमार चैटर्जी को सिनियर वाइस प्रेसिडेंट , वाइस प्रेसिडेंट के पद पर देवाशिष चैटर्जी और अमरनाथ बैनर्जी को चुना गया है । देव कुमार सामंत को महासचिव, रितेश चक्रवर्ती को संयुक्त महासचिव ,धर्मेंद्र साव उर्फ पिंटू, सिद्धार्थ मलिक चंदन दास को सचिव चुना गया इसके साथ ही पदभार सौंपा गया है । इसके अलावा 11 व्यक्तियो की एक कार्यकारणी कमिटि का भी गठन किया गया है । वहीं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी देवदुत मुखर्जी संभालेंगे ।

उन्होंने कहा कि नई कमेटी को नई जिम्मेदारी मिली है । कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य में राइफल शूटिंग को कैसे बढ़ावा देना है । शूटिंग प्रतियोगिता कैसे करनी है । वहीं उन्होंने कहा कि हमलोगों को ईस्टर्न जोन फेडरेशन की तरफ से दायित्व मिला है । हेलो इंडिया स्पोर्ट्स अथॉरिटी से की टैलेंट हंट को कैसे आगे ले जाना है । उन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिलेगी । इस मौके पर राज्य के सभी राइफल क्लब के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *