ASANSOLKULTI-BARAKAR

मांस खाना बना घातक, 5 घंटे आपरेशन, 50 हजार रुपये हुए खर्च

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 7सितम्बर : बराकर के एक व्यक्ति को मांस खाना भारी पड़ गया. गले  में मांस की हड्डी फंसने से उसकी जान पर बन आई। 5 घंटे तक चले आपरेशन के बाद 50 हजार रुपये खर्च हुए तब उसका इलाज हुआ।  मेडिक्लीनिक बरकारके निर्देशक नोनू शर्मा की सूझबूझ से गले मे कांटे को डॉक्टर से निकलवाया ही नही बल्कि 2लाख रूपये उक्त मरीज को जान बचाया घटना के सम्बद्ध में मिली जानकरी अनुसार पिछले बुधवार की रात बेगुनिया बीसीसीएल क्वाटर निवासी अभिजीत बराल उम्र 35 ने अपने घर पर मटन ख़या उक्त मटन में5 बाय 2 की पतली हड्डी गले मे फंसकर भोजन की नली को जाम कर दिया।  जिससे उक्त ब्यक्ति की हालत चिंताजनक होने पर तत्काल बराकर के कई चिकित्सक को दिखाया एक डॉक्टर ने बर्दवान मेडिकल कालेज में चिकित्सा करने को कहा और एक चिकित्सक ने दुर्गापुर में चिकित्सा करने को सलाह दिए जहा की 3लाख रुपए खर्च बताया गया

लेकिन पैसे की कमी के कारण बराकर आने पर किसी ने मेडिकिलिनीक में जाने की सलाह दिए उसे तत्काल श्री शर्मा ने कोलकाता के इएनटी सर्जन डाक्टर एस रॉय से सम्पर्क करने पर तत्काल ऑपरेशन करने की सलाह देते हुये कोलकता आने को कहालेकिन श्री शर्मा ने आग्रह करते हुए बराकर आने के लिए निवेदन किया जिसे डाक्टर आने के लिये राजी होगये रविबार को 5 बजे शाम आने के बाद ऑपरेशन कीतैयारी कर लगभग 5घण्टे तक ऑपरेशन करने के बाद उक्त हड्डी को निकाला गया समाचार लिखे जाने तक मरीज ठीक है श्रीबराल ने चिकितस्क और श्री शर्मा की आभार प्रगट किया उसे मात्र 50 हजार ही खर्च लगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *