भू माफिया हड़प रहे आदिवासियों की जमीन, प्रदर्शन
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : भूमाफिया और लैंड विभाग के कुछ कर्मी सांठगांठ कर आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं। ऐसे लोगों से आदिवासियों की रक्षा कर आदिवासियों को जल जंगल जमीन का अधिकार मिलना चाहिए, उक्त बातें मोतीलाल सोरेन ने कहीं। वह आल इंडिया आदिवासी को-आर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले आदिवासियों से जुड़ी मांगों को लेकर आसनसोल में बुधवार को आन्दोलन का नेतृत्व दे रहे थे। विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग बीएनआर मोड़ से जुलूस लेकर एडीएम कार्यालय तक गये, वहां प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
मोतीलाल सोरेन ने कहा कि आदिवासियों के जमीन बंदोबस्त का कानून अंग्रेजी शासन में ही लागू किया गया था। लेकिन वर्तमान में भूमि सुधार कानून के कारण आदिवासी इससे वंचित हो रहे हैं। कुछ भू माफिया भू एवं भूमि सुधार विभाग के कुछ भ्रष्ट कर्मियों और अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर यह सब कर रहे हैं। आदिवासियों की जमीन उनके पूर्वजों के नाम पर ही हैं। लेकिन देखा जा रहा भू माफिया इसका रिकार्ड अपने नाम पर करा ले रहे हैं । नियामतपुर, बर्नपुर आदिवासियों की जमीन को हड़पा गया है। आसनसोल के बाकीडांगा, कालीपहाड़ी में कुछ माफियाओं ने आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया है।
शिक्षक संगठन में ग्रुपबाजी सही नहीं : उज्जवल, टीएसटीए ने मनाया शिक्षक दिवस