ASANSOL

वरिष्ठ व्यवसाई नंदलाल शर्मा का निधन, MR डीलर एसोसिएशन के महासचिव को पितृशोक

बंगाल मिरर, आसनसोल: वरिष्ठ व्यवसाई नंदलाल शर्मा का निधन, MR डीलर एसोसिएशन के महासचिव को पितृशोक । वेस्ट बंगाल एमआर डीलर एसोसिएशन के जिला महासचिव महेश शर्मा के पिता वरिष्ठ व्यवसाई नंदलाल शर्मा का निधन 84 वर्ष की आयु में हो गया उनके निधन से परिजनों में शोक की लहर है वह अपने पीछे 3 पुत्र एवं दो पुत्रियों समिति भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दोमाहनी श्मशान घाट पर किया जाएगा।

उनके निधन पर एमआर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल हरिनारायण अग्रवाल उद्योगपति विजय शर्मा, महावीर स्थान के अरुण शर्मा एमआर डीलर एसोसिएशन के शकील अनवर राजेश खेमका आदि ने गहरा शोक जताया

Leave a Reply