ASANSOL

Asansol श्रीश्री काली मंदिर में संस्कार की ओर से वाटर कूलर का चेयरपर्सन ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आज गणेशचतुर्थी के दिन संस्कार संस्था द्वारा श्री श्री काली मंदिर , गोधुली मोड़, जी.टी.रोड़, आसनसोल मेस्व. अशोक कुमार वर्णवाल के स्मृति स्वरूप शोभा वर्णवाल द्वारा दान दिये गये ठंडे पानी का वाटर कुलर का उद्धाटन आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी के द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्री अमरनाथ ने संस्था के सभी सदस्यों का अभार व्यक्त किया ।

उन्होंने संस्था की कार्यो की सराहना की । संस्कार प्रतिदिन 200 से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन कराती है साथ ही अन्य समाजिक कार्यो मे सक्रिय रहती है । करोना काल मे घर-घर मे राशन और आक्सीजन सेलेंडर पहुंचाना , ठंड मे जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण करना, रक्तदान शिविर का आयोजन करना इत्यादि कार्यो मे सदैव सक्रिय रहती है।इस अवसर पर संस्था के नये अध्यक्ष अबिनाश उपाध्याय श्री सतीश सेठ, श्रवण अग्रवाल, सचिव अरविंद साव, कोषाध्यक्ष अंकित खेतान, विवेक वर्णवाल, मयंक लडसारिया इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply