Fosbecci ने निगम के सहयोग से लगाया वैक्सीन कैंप, चेयरपर्सन ने कहा सभी को मिलेगी वैक्सीन
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में लगातार टीकाकरण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। गुरुवार को शहर के वार्ड संख्या 22, 43, 44 के विभिन्न हिस्सों में शिविर लगाया गया। वहीं फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (फास्बेक्की) के आश्रम मोड़ स्थित सिटी कार्यालय में भी शिविर आयोजित किया गया। चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने शिविर का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र से पर्याप्त वैक्सीन आने पर कोई समस्या नहीं होगी। सभी को वैक्सीन देने का लक्ष्य है। अब वैक्सीन को लेकर कोई समस्या नहीं हो रही है। कई इलाकों में तो स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन लेने वालों का इंतजार कर रहे हैं। फास्बेक्की पदाधिकारियों ने उनके सामने बालू संकट का मुद्दा भी उठाया। इस दौरान फास्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन राय, बिनोद गुप्ता, हरिनारायण अग्रवाल, पवन गुटगुटिया मौजूद थे। वहीं वार्ड 43 में वैक्सीन कैंप पूर्व एमआइसी रबिउल इस्लाम की देखरेख में आयोजित किया गया।
Youth Club के गणेशोत्सव का चेयरपर्सन ने किया उद्घाटन
वरिष्ठ व्यवसाई नंदलाल शर्मा का निधन, MR डीलर एसोसिएशन के महासचिव को पितृशोक