ASANSOLधर्म-अध्यात्म

Youth Club के गणेशोत्सव का चेयरपर्सन ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में गणेशोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। गुरुवार शाम से ही विभिन्न हिस्सों में पूजा पंडालों का उद्घाटन किया गया। आसनसोल के हट्टन रोड में यूथ क्लब Youth Club द्वारा आयोजित गणेश पूजा का उद्घाटन आसनसोल नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी एवं वरिष्ठ पत्रकार सतीश चंद्र ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उद्घाटन समारोह में आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, टीएमसी ब्लाक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी राकेट भी शामिल हुए। उन्हें आयोजकों की ओर से सम्मानित किया गया। 

यहां तीन दिनों तक विभिन्न आयोजन किये जायेंगे। इस दौरान बिकास चंद्र, कुलदीप शर्मा, मुकेश शर्मा, विक्की प्रसाद, रोहित अग्रवाल आदि उपस्थित थे। आसनसोल महावीर स्थान में भी गणेश पूजा कमेटी द्वारा भव्य पूजा आयोजित की गई है। कमेटी के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि यहां गणेशोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम कोरोना नियमों का पालन कर मनाया जायेगा।

Leave a Reply