ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

चल रहा था फर्जी कुरकुरे कारखाना, छापेमारी, भारी मात्रा में सामग्री जब्त

बंगाल मिरर, आसनसोल  : नामी कंपनी के नाम पर फर्जी पैकेट में स्नैक्स बनाने के आरोप में बाराबनी थाना अंतर्गत गिरमिट रोड स्थित माझीपाड़ा में नकली स्नैक्स निर्माण कंपनी के यहां कोर्ट के आदेश पर छापामारी की गई। जानकारी के अनुसार मार्केट सर्वे तथा येल्लो एग्रो कंपनी की शिकायत पर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश से फर्जी कंपनी अन्नपूर्णा के यहां छापामारी की गई।

आरोप है कि अन्नपूर्णा कंपनी येल्लो एग्रो कंपनी के नाम पर नकली स्नैक्स बनाकर बाजार में सप्लाई कर रही थी। छापामारी में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि 70 पीस कुरकुरे के 20-20 किलों का रोल तथा 70-80 अन्य नकली उत्पादन के कॉर्टून जब्त किये गये। छापामारी टीम में चार अधिवक्ता एक कंपनी के प्रभारी के तौर पर शामिल थे। इसकी रिपोर्ट दिल्ली कंपनी को तथा दिल्ली कोर्ट भेज दी गयी है। फर्जी कंपनी अन्नपूर्णा के उत्पादन का नमूना संग्रह कर दिल्ली भेजा गया।

Leave a Reply