14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को काम पर रखा तो होगी कार्रवाई
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : जिले में बाल श्रम रोकने के लिए संयुक्त श्रमायुक्त कार्यालय में शुक्रवार को विभिन्न संस्थानों के साथ श्रम विभाग अधिकारियों ने बैठक की। इस दौरान सहायक श्रमायुक्त रातुल भट्टाचार्या ने कहा कि बाल श्रम रोकने के लिए उनके अधिकारों के प्रति जन मानस को जागरूक करें। कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों से बाल श्रम नहीं करवाना चाहता है, बालश्रम करवाने की पीछे कोई न कोई मजबूरी जरूर होती है। मां-बाप अपने बच्चों से प्यार करते हैं, गरीबी के चलते उनको अपने बच्चों से श्रम करवाना पड़ता है। भविष्य में अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें, जिससे उनका भविष्य बेहतर बन सके।
श्रम विभाग अधिक से अधिक गरीब लोगों का पंजीकरण कराकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करें। बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिए जनमानस को भी आगे आने को कहा। श्रम विभाग की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि किसी हाल में 14 वर्ष से कम आयु के श्रमिक न रखें। 14 से 18 वर्ष के श्रमिकों को लेकर जो सरकारी निर्देश है, उसका सख्ती से पालन करें। इस दौरान सहायक श्रमायुक्त रातुल भट्टाचार्या, अंजन मुखर्जी, हीरालाल पान, श्रम इंस्पेक्टर कौशिक मुखर्जी, होटल आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोनिंदर कुंद्रा, अनिल जालान आदि मौजूद थे।