ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

ADPC के 3 फांड़ी प्रभारी समेत 5 एसआई का तबादला

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ADPC के 3 फांड़ी प्रभारी समेत 5 एसआई का तबादला आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ( Asansol- Durgapur Police )  में सब इंस्पेक्टर स्तर के पांच पुलिस अधिकारियों के तबादले का निर्देश जारी किया गया है। पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार द्वारा दायित्व लेने के बाद यह पहला तबादला आदेश है। बराकर फांड़ी प्रभारी हेमंत दत्ता पर गाज गिरी है।

 उन्हें बराकर फांड़ी से हटाकर आसनसोल कोर्ट के जीआरओ का दायित्व दिया गया है। जीआरओ सुदीप्त प्रमाणिक को एसबी में भेजा गया है। जहांगिरी मोहल्ला के प्रभारी रहे शीतल नाग को बराकर, मलानदिघी के प्रभारी करतार सिंह को जहांगिरी मोहल्ला और दुर्गापुर थाना के एसआई सुबीर चक्रवर्ती को मलानदिघी फांड़ी का प्रभाी नियुक्त किया गया है। 

Asansol- Durgapur Police का देखें आदेश

Breaking : Asansol सड़क हादसे में किशोर की मौत, हंगामा, पुलिस कैंप व वाहनों में तोड़फोड़ 

Leave a Reply