Asansol रेलपार में गिरा मकान
बंगाल मिरर, रेलपार : आसनसोल Asansol नगरनिगम के वार्ड संख्या 24 के रेलपार नया मोहल्ला में बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया। यह घर मीना खातून का बताया जाता है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है . खबर पाकर पूर्व पार्षद वसीम उल हक एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।




पूर्व पार्षद वसीम उल हक ने बताया कि मिट्टी का घर था। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण घर ढह गया। संयोगवश इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ। घर में रखा कुछ सामान नष्ट हो गया है। घटना की सूचना चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी को दी गई है। वह चेयरपर्सन से पीड़िता को मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।