KULTI-BARAKAR

नियामतपुर फाड़ी प्रांगण में पौधारोपण

बंगाल मिरर,  कुल्टी  :  बुधवार कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी प्रांगण में हिन्द संवाद समाचार पत्र ब आसनसोल न्यूज़ चैनल की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में अनेक प्रकार की औषधि पौधे लगाये गायें। यह कार्यक्रम ईसीएल (ECL) सोदपुर एरिया ऑफिस सहयोग से किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूर्य मंदिर के मुख्य पुजारी सीताराम दास जी ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का आरंभ किया।

उन्होंने कहा कि बहुत खुशी होतीं जब कोई ऐसा कार्य करते हैं, मैं मीडिया के लोग जो आज पौधारोपण का कार्य किया है उनसे ये निवेदन करता हूँ की वो सूर्य मंदिर के प्रागंण मे भी पौधारोपण का कार्यक्रम करें ताकि पर्यावरण इसी तरह हरा भरा रहें।पौधारोपण कार्यक्रम में नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह नियामतपुर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के निर्देशक जाकिर हुसैन, व्यापारी ताराचंद घाटी, कामुरुजमा खान, कांग्रेस नेता सुकांतो कुमार दास, सबीरुद्दी हुस्सेन, पत्रकार इम्तियाज खान, लिंटू बावरी, साबिर अली आदि उपस्थित थे, ओर पौधें भी लगाएं।

Leave a Reply