ASANSOL

आसनसोल में भी अज्ञात बुखार, स्वास्थ विभाग में हड़कंप

बंगाल मिरर, आसनसोल : पूरे राज्य के साथ पश्चिम बंगाल जिले में भी अज्ञात बुखार unknown fever स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है आसनसोल जिला अस्पताल में बीते 48 घंटों के दौरान करीब 150 बच्चे अज्ञात बुखार से पीड़ित पाए गए हैं। फिलहाल जिला अस्पताल में 64 बच्चे इलाज रत है बताया जाता है कि इसके पहले 148 बच्चे बुखार से पीड़ित हुए थे।

गौरतलब है कि उत्तर बंगाल समेत विभिन्न हिस्सों में अज्ञात बुखार का प्रकोप देखा जा रहा है । जिससे स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुखार पीड़ित इन बच्चों की कोरोना, इनफ्लुएंजा जांच कराई गई है लेकिन सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है इन बच्चों के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे जा रहे

जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी शेख मोहम्मद यूनुस ने कहा कि कल जिला अस्पताल में 148 बच्चे इलाज रहे थे आज इनकी संख्या घटकर 64 हुई है बच्चों की सभी तरह की जांच कराई गई है उन्होंने कहा कि बीते 2 सप्ताह से बुखार पीड़ित बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है। साधारण सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है 64 बच्चे एक ही तरह के लक्षण से भर्ती हुए हैं लेकिन सभी अज्ञात ज्वर से पीड़ित नहीं कहे जा सकते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *