Asansol : चित्रा के पास बाइकर्स ने छीना मोबाइल
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: त्योहारी सीजन के साथ ही उचक्को की सक्रियता भी बढ़ गई है। आसनसोल के बाद अब बर्नपुर रोड में चित्रा मोड़ के पास शुक्रवार की देर शाम बाइकर्स ने एक मोबाइल छीन लिया। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी की सहायता से छिनतईबाज को ढूंढने का प्रयास कर रही है।



गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही आसनसोल के वीआईपी रोड पर एक युवक का मोबाइल बाय कर छीन कर फरार हो गए थे इसके अलावा उसके कुछ दिन पहले उसका ग्राम में एक युवती से मोबाइल छीन ते की घटना हुई थी वही मुर्गासाल एवं ऊषाग्राम इलाके में लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है इसे लेकर पुलिस को ठोस कदम उठाना चाहिए।