Babul Supriyo का नेताओं ने किया स्वागत, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

बंगाल मिरर, आसनसोल : बाबुल सुप्रियो ( Babul Supriyo ) के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने पर जहां जिले के नेताओं ने स्वागत किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। राज्य के विधि, कानून सह लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ट्वीट कर ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस आमजन की पार्टी है और ममता बनर्जी देश की नेत्री है, इसलिए बाबुल सुप्रियो देर सही पर दुरुस्त आए है। मंत्री श्री घटक ने कहा कि बाबुल सुप्रियो ने कोलकाता में अभिषेक बनर्जी के हाथो तृणमूल का झंडा थामकर पार्टी में शामिल हुए है, इसलिए पुरे बंगाल समेत आसनसोल के तृणमूल नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करते है। प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, जिलाध्यक्ष बिधान उपाध्याय एवं आसनसोल नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, ट्रांसपोर्ट यूनियन नेता राजू अहलूवालिया, शिक्षक नेता मुकेश झा ने स्वागत किया।

बाबुल सुप्रियो के भाजपा छोड़ने से नहीं पड़ा कोई असर : मिठू घांटी आसनसोल के भाजपा सांसद सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ( Babul Supriyo ) के भाजपा छोड़कर तृणमूल में जाने को लेकर असानसोल के भाजपा नेता मिठू घांटी ने कहा कि बाबुल सुप्रियो के भाजपा छोड़ने से यहाँ कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योकि हमलोग स्व.अटल बिहारी वाजपयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को देखकर भाजपा में आए है। श्री घांटी ने कहा कि बाबुल सुप्रियो को आसनसोल की जनता ने दो लाख मतों से जिताया था, और भाजपा कार्यकर्ता ने भी काफी मेहनत की थी, लेकिन उन्होंने यहाँ की जनता के साथ विश्वासघात किया और कार्यकर्ताओ के खून-पसीने का अपमान किया है।
बाबुल जा सकते हैं रास, आसनसोल में उपचुनाव होने पर इनमें हो सकती है टक्कर