आसनसोल में Baker’s Point का उद्घाटन अभिजीत घटक ने किया
बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल : आसनसोल के मोहिशीला कालोनी में बेकर्स प्वाइंट Baker’s Point का उद्घाटन आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक ने रविवार शाम को किया। अभिजीत घटक ने कहा इस तरह के प्रतिष्ठान्न का खुलना अच्छी बात है। इसे इलाके में व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी। बेकर्स प्वाइंट के प्रभाष घोष संतु ने बताया कि यहां आसनसोलवासियों को केक एवं अन्य बेकरी उत्पाद मिलेंगे। यहां उत्पादों की विस्तृत रेंज हैं। विभिन्न आयोजनों को यादगार बनाने में बेकर्स प्वाइंट का पूरा साथ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यहां केक के अलावा कूकीज, पेस्ट्री, बर्गर आदि मिलेगा।