ASANSOLसाहित्य

अवधेश कुमार “अवधेश” के काव्य संग्रह ” हमारे हिस्से की धूप” का लोकार्पण

बंगाल मिरर, आसनसोल : कल दिनांक 19 सितंबर 2021 को आसनसोल के दयानंद विद्यालय (हा.से) स्कूल के सभागार में आसनसोल के वरिष्ठ कवि एवं शिक्षक अवधेश कुमार “अवधेश” के प्रथम काव्य संग्रह ” हमारे हिस्से की धूप” का लोकार्पण हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डॉक्टर दामोदर मिश्र के कर कमलों द्वारा किया गया ।        कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई सरस्वती वंदना आनंद कुमार “आनंद” ने किया ।

विमोचन के बाद किताब पर समीक्षा करने के लिए डॉ.ऋषि कुमार,डाँ.निशांत डाँ. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,रवि शंकर सिंह,कथाकार सृंजय,कथाकार शिव कुमार यादव एवं काजी नज़रुल महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डाँ. संतराम, झारखंड साहेबगंज के श्री विजय कुमार “भारती” सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रथम सत्र के कार्यक्रम का संचालन खांद्रा कॉलेज की प्रोफेसर अंजू सिंह ने किया।     कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एक कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमेंआसनसोल के जाने-माने कवियों ने हिस्सा लिया ।

कविता पाठ करने वालों में हास्य कवि पवन बांके बिहारी,आनंद कुमार आनंद ,रोहित पथिक, डॉ ऋषि कुमार, डॉ रवि शंकर सिंह,मो.खुर्शीद अदीब ,उदित नारायण ,सुरेंद्र भारती एवं अवधेश कुमार “अवधेश” के अलावा डॉक्टर दामोदर मिश्र जी ने भी अपनी कविताओं का पाठ किया ।कवि गोष्ठी का संचालन अवधेश कुमार अवधेश ने किया

कार्यक्रम में आसनसोल शिल्पांचल के तमाम वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाज सेवी जिसमें प्रमुख रुप से आस्था के अध्यक्ष मनोहर लाल पटेल, संयोजक श्री नवीन चंद्रसिंचित्तरंजन के राजभाषा केउपनिदेशक सुरेंद्र भारती ,जयप्रकाश नारायण ,रामजी दुबे डॉ विजेंद्र,उदित नारायण,डॉ प्रतिभा प्रसाद सिंहासन प्रसाद सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे….। कार्यक्रम का समापन नवीनचंद्र सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *