टीएमसी कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल :मंगलवार को आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड इलाके के अन्तर्गत कल्ला में बने टीएमसी कार्यालय में वार्ड कमेटी टीएमसी की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 30 युनिट रक्त संग्रह किया गया। आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, नार्थ ब्लॉक 2 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, काजी नजरुल विश्वविद्यालय के उपाचार्य डॉ.साधन चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से इस शिविर का उद्घटन किया।




इसके अलावा यहां आसनसोल के प्रख्यात साहित्यकार जहर मिश्रा, सुब्रत घोष, दीनबंधु मंडल, अरुप मंडल, गौर घोष, रवीन्द्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, रीना मधुकर, प्रियंका सान्याल, मिलन मंडल, उज्जवल बाउरी भी उपस्थित थे। इस मौके पर अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि इस रक्तदान शिविर के आयोजन से जो रक्त संग्रह किया जाएगा वह आने वाले समय में कई लोगों की जान बचा सकता है।
उन्होंने बताया कि न सिर्फ रक्तदान जैसे सामाजिक कार्य बल्कि शिक्षा जैसे मुलभुत जरूरतों की तरफ भी ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी सरकार की पैनी नजर है। तभी डॉ. साधन चक्रवर्ती के तत्वावधान में आसनसोल का काजी नजरुल विश्वविद्यालय भारत के मानचित्र में एक बड़े मकाम पर पंहुच चुका है। वहीं काजी नजरुल विश्वविद्यालय के उपाचार्य साधन चक्रवर्ती ने इस रक्तदान शिविर के आयोजकों को बधाई दी और कहा कि रक्त की एक एक बुंद की कीमती है।