ASANSOL

Say No to Plastic राजधानी एक्सप्रेस में खाद्य पदार्थ विक्रेता और कर्मियों को  शपथ दिलाया

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में  आसनसोल रेल मंडल के फूड सेफ्टी ऑफिसर एके पारिया ने नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस के पैंट्री कार के खाद्य पदार्थ विक्रेता और कर्मियों को  शपथ दिलाया गया कि प्लास्टिक का यूज कम करेंगे। विशेषकर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे। चलती ट्रेन में जितना भी प्लास्टिक एक होता है खान-पान का सही के लिए अलग-अलग 10 दिन में यूज करेंगे उसके साथ साथ  यात्रियों को भी जागरूक करेंगे कि आप लोग प्लास्टिक का यूज कम करें और अपने घर परिवार आसपास के पड़ोसी को भी जागरूक करें कि अपने आसपास इलाका किस तरह से सफाई रखें उसको लेकर जागरूक करें। सप्ताह में 2 घंटा श्रमदान करें पूरे भारत के लोग अगर इस तरीके से काम करेंगे तो हमारा भारत सफाई में नंबर वन हो सकता है।

Leave a Reply