किसानों के समर्थन में 27 को राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध
बंगाल मिरर, एस सिंह, रानीगंज : तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर पश्चिम बंगाल किसान कोआर्डिनेशन कमेटी के तत्वाधान में 27 सितंबर को रानीगंज के मंगलपुर लुधियाना ढाबा के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे को जाम किया जाएगा। गुरुवार को रानीगंज के पंजाबी मोड़ में पत्रकार सम्मेलन के दौरान किसान कोआर्डिनेशन कमेटी के पश्चिम बंगाल राज्य के कन्वीनर तजेंद्र सिंह बल ने उक्त बातें कही।




बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव एवं किसान नेता सुरेंद्र सिंह उर्फ़ अतु ने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए पूरे भारतवर्ष के किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी भी 27 सितंबर को इस आंदोलन में रानीगंज के मंगलपुर में शामिल होंगे। आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह भरारा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया है। पश्चिम बर्दवान जिला रानीगंज में सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक हाईवे जाम किया जाएगा। विभिन्न स्थानों से किसान नेता के प्रतिनिधि इस आंदोलन में शामिल होंगे।
परबलिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इनका विरोध हम सभी लोगों को एकजुट होकर करने की जरूरत है। सेवा खालसा दल के अध्यक्ष एवं सरदार दलविंदर सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन फसलों और नस्लों को बचाने का आंदोलन है तथा किसानों पर थोपे गए काले कृषि कानूनों को केंद्र सरकार जब तक वापस नहीं ले लेती है आंदोलन जारी रहेगा। अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के राज्य प्रमुख गुरविंदर सिंह, गुरमेल सिंह, हरप्रीत सिंह, जसवंत सिंह, राजपाल सिंह, मोहनजीत सिंह, सुखपाल सिंह पाली, गुरदीप सिंह, राजेंद्र सिंह राजा, गुरु सिमरन प्रितपाल सिंह, सुखजिंदर सिंह एवं पश्चिम बंगाल किसान कोआर्डिनेशन कमेटी के राज्य मीडिया प्रभारी सरदार दलजीत सिंह वाधवा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Barakar से गिरफ्तार युवक से मिले 25 Pistol, 46 मैगजीन ः सीपी
उपचुनाव से पहले Whatsapp पर भड़काउ संदेश फैलाने का आरोप, लालबाजार ने बीरभूम से ग्रुप एडमिन को दबोचा