ASANSOL

देश को बचाने के लिए सभी को होना होगा एकजुट : मलय घटक

पोस्टल इंप्लाइज यूनियन ग्रुप सी आसनसोल
अध्यक्ष अरिंदम दास, सचिव सत्यप्रिय राय उर्फ मुन्ना राय बनाए गए


बंगाल मिरर, आसनसोल : पोस्टल इंप्लाइज यूनियन ग्रुप सी आसनसोल मंडल का द्विवार्षिक सम्मेलन रविवार को आसनसोल मुख्य डाकघर परिसर में संपन्न हो गया। मौके पर नई कमेटी का भी गठन किया गया। नई कमेटी में अध्यक्ष अरिंदम दास, सचिव सत्यप्रिय राय उर्फ मुन्ना राय बनाए गए हैं। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बंगाल के कानून व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने कहा कि देश को पूंजीपतियों के कब्जा से बचाने के लिए सरकारी गैर सरकारी संस्थानों के कर्मियों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों को एकजुटता के साथ केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति का विरोध करना होगा।

उन्होंने कहा के केंद्र सरकार बैंक सहित दर्जनों सरकारी संस्थाओं को निजी कंपनियों के साथ सौंप कर अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने की कार्य कर रही है। मंत्री ने कहा कि देश का अरबों रुपये लेकर भागने वाला अधिकतर उद्योगपति गुजरात के ही है। जिस तरह से सरकारी संस्थाओं को केंद्र निजी कंपनियों के साथ बेचने की कार्य कर रहा है अगर इसे रोका नहीं गया तो आनेवाले दिनों में गरीब, मजदूर, किसानों के बच्चे सरकारी नौकरी से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने पोस्टल विभाग के सभी तबके की यूनियन से आह्वान किया कि उनकी सरकार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सदैव गरीबों के साथ है। उनके नेतृत्व में ही गरीब, पिछड़ों का उत्थान संभव है।

Leave a Reply