ASANSOL

ऑटो-टोटो को कानूनी मान्यता व रूट निर्धारित करने की मांग पर कांग्रेस का प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नार्थ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तरफ से वृहस्पतिवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्ननरेट के डीसीपी ऑफिस का घेराव किया गया। सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुए डीसीपी ऑफिस पहुंचे। इस जुलूस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ टोटो तथा ऑटो चालक भी शामिल हुए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

ऑटो और टोटो परिचालन को कानूनी मान्यता देने तथा रूट निर्धारित करने की मांग की और पुलिस द्वारा ऑटो व टोटो चालकों पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। कांग्रेस के शाह आलम ने कहा कि बीते कुछ समय से आसनसोल शहर और इसके आसपास के इलाकों में ऑटो और टोटो के विरुद्ध पुलिस अभियान चला रही हैं और चालकों पर अत्याचार किया जा रहा है। जिसके कारण ऑटो और टोटो चालकों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है क्योंकि वे ऑटो और टोटो चलाकर परिवार का पेट भरते हैं। उन्होंने ऑटो और टोटो को कानूनी मान्यता देने, उनके लिए स्टैंड, और रूट निर्धारित करने की मांग की गई हैं।

किसानों के समर्थन में 27 को राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध 

Barakar से गिरफ्तार युवक से मिले 25 Pistol, 46 मैगजीन ः सीपी

Leave a Reply