ASANSOL

DPSC चेयरमैन को शिक्षकों ने किया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल : जिला प्राथमिक शिक्षा संसद(डीपीएससी) पश्चिम बर्दवान जिला के चेयरमैन र‌थीन्द्रनाथ मजूमदार को आसनसोल सर्किल के शिक्षकों ने सम्मानित किया। आसनसोल सर्किल के शिक्षक इरशाद आलम,  शमी खान, राजेश सामंत समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने डीपीएससी चेयरमैन श्री मजूमदार को सम्मानित किया। गौरतलब है कि काल ही में राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीपीएससी के चेयरमैन को जिम्मेदारी सौंपी । 

शोभायात्रा, डीजे पर रोक, बिना मास्क पंडालों में प्रवेश नहीं

Leave a Reply