IISCO इम्पलायज को-ऑपरेटिव सोसाइटी की एजीएम
बंगाल मिरर, बर्नपुर : इस्को इम्पलायज को-ऑपरेटिव सोसाइटी की वार्षिक आम सभा शुक्रवार को सोसाइटी के कार्यालय में संपन्न हुई। सभा के शुरुआत में सोसायटी के चेयरमैन ललन झा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा सभा में आने के लिए आभार प्रकट किया।आगे सभा की कार्यवाही का परिचालन सोसायटी के सचिव रविंद्र सिंह ने किया। उन्होंने सोसाइटी के वार्षिक लेखा-जोखा(2020 -2021)सभा के समक्ष रखा।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/09/img-20210924-wa00514962959769890782541-500x375.jpg)
उनका कहना था चूंकि कोरोनाकाल में सोसाइटी का लाभांश पूर्वर्ती सालों की तुलना में कम हुआ है। बावजूद इसके सोसाइटी इस बार भी अपने सदस्यों के जमा राशि पर 5.5% फीसदी वार्षिक दर से ब्याज देगी। उनके शेयर मनी पर 4% पर्सेंट का डिविडेंड भी देगी। मनोनीत सदस्यों द्वारा भी बहुत सारे सुझाव सोसाइटी हित में दिए गए,जिनमें फेस्टिवल लोन के अमाउंट को बढ़ाना तथा एलटीएल लोन के इंटरेस्ट रेट को कम करने की बात कही गई।
आगे सोसाइटी के सचिव ने सदस्यों के लिए वार्षिक उपहार के बारे में भी सभी को सूचित किया। उनका कहना था कि वार्षिक उपहार के लिए टेंडर सोसायटी द्वारा जारी कर दिया गया है तथा उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर सब कुछ अनुमानित रहा तो दुर्गापूजा के बाद सभी सदस्यों को उपहार दिया जाएगा।