ASANSOLASANSOL-BURNPUR

त्यौहारों के समय साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश, हर बोरो में खुलेगा कंट्रोल रूम

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शहर को त्यौहारों के समय और बेहतर साफ-सुथरा रखने के लिए चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में शुक्रवार को निगम मुख्यालय में बैठक की गई। बैठक में सैनिटेशन विभाग के अधिकारी एवं सभी दस बोरो के सैनिटरी इंस्पेक्टर मौजूद थे। बैठक के दौरान चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि दुर्गापूजा से लेकर आस्था के महापर्व छठ तक साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।

इस दौरान किसी भी सामग्री की आवश्यकता है, तो उसे स्टोर कर रखें। ताकि त्यौहारों के समय किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि अगर कहीं दिन में दो बार वाहन भेजकर कचड़ा उठाने की जरूरत है। तो वहां दो बार वाहन भेजें। लेकिन कहीं भी कचड़ा जमा न होने दे। सभी दस बोरो के सैनिटरी इंस्पेक्टरों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। वहीं सुपरवाइजरों को विशेष निगरानी करने को कहा। वहीं हर बोरो में कंट्रोल रूम भी खोला जायेगा। इस दौरान कार्यपालक अभियंता केके श्याम, सहायक अभियंता अबू जाफर खान, सैनिटरी इंस्पेक्टर राजर्षि भट्टाचार्या, केपी घोष, सुशांत श्याम आदि मौजूद थे।

जामुड़ियावासियों की वर्षों पुरानी समस्या समाधान के लिए जीएम से मिले जितेन्द्र तिवारी

महिला ग्राहक से विवाद, फल विक्रेता की पीट-पीट कर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *