ASANSOL

पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा, व्यवसायी भी रहे सतर्क, सीपी से मिले चैंबर पदाधिकारी

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार से शुक्रवार को आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स का  प्रतिनिधिमंडल मिला। इस दौरान चैंबर पदाधिकारियों ने शहर में हो रही आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही।इस मौके पर आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, कोषाध्यक्ष अलोक धर, शंकर शर्मा, दिनेश पोद्दार मौजूद थे।

सीपी से मिले चैंबर


 वहीं पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने कहा कि शहर में पहले से ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। आसनसोल के बाजार इलाके में सादा पोशाक में पुलिस को तैनात किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस को भी सादा पोशाक में बाजार इलाका सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में तैनात किया गया है। विभिन्न स्थानों पर नाका चेकिंग की जा रही है।  वहीं उन्होंने कहा कि व्यवसायियों को अपने शो-रूम, दुकानों में सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए दुकान के अन्दर और बाहर ज्यादा सीसीटीवी लगाना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर सीधे व्यवसायी उनसे संपर्क कर सकते हैं। 

त्यौहारों के समय साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश, हर बोरो में खुलेगा कंट्रोल रूम

जामुड़ियावासियों की वर्षों पुरानी समस्या समाधान के लिए जीएम से मिले जितेन्द्र तिवारी

Leave a Reply