RANIGANJ-JAMURIA

जामुड़ियावासियों की वर्षों पुरानी समस्या समाधान के लिए जीएम से मिले जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, जामुड़िया : जामुड़िया प्रवेश करने के मुख्य मार्ग पर स्थित अखलपुर ब्रिज के चौड़ीकरण को लेकर आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ( jitendra Tiwari ) पूर्व रेलवे के ( Eastern Railway) महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा से मिले। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पूर्व रेलवे के जीएम से मिलकर जामुड़िया के अखलपुर ब्रिज की ओर ध्यान आकृष्ट किया है । जामुड़िया के लाखों लोगों की वर्षों से मांग है कि इस पुल को चौड़ा किया जाये। इससे जामुड़िया के विकास को और गति मिलेगी।

जीएम से मिले जितेन्द्र

उन्होंने कहा कि अंडाल- सीतारामपुर रेलखंड वाया इकड़ा स्थित अखलपुर ब्रिज की हालत काफी जर्जर है। जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यह पुल जामुड़िया अंचल को आसनसोल से जोड़ने के मुख्य मार्ग पर स्थित है। रोजाना इस पुल से हजारों लोग आवागमन करते हैं । वर्षों पहले इस पुल का निर्माण हुआ है। रेलवे की ओर से इस पुल को विकसित करने से इस अंचल में विकास की गति और तेज होगी। महाप्रबंधक ने डीआरएम को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। 

Leave a Reply