समाधि स्थल में 12 लाख से बनेगा शेड, मंत्री ने किया शिलान्यास
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 49 के बुधा में ईसाई समुदाय के समाधि स्थल में शेड निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास राज्य के विधि, कानून व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने शनिवार को शिलापट का अनावरण कर और नींव की ईंट रखकर किया।इस मौके पर आइएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष अभिजित घटक, तृणमूल नेत्री अल्पना बनर्जी, फादर डोल्फी मथियास, रोटरी क्लब के अध्यक्ष जार्ज ओस्टा, विंसेंट विलर समेत ईसाई समुदाय के लोग मौजूद थे।













ईसाई समुदाय की ओर से मंत्री मलय घटक को को सम्मानित किया गया । इस दौरान मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण द्वारा 12 लाख 28 हजार 498 रुपये की लागत से शेड का निर्माण किया जा रहा है। आसनसोल में संत विन्सेंट, संत पैट्रिक, लोरेटो कान्वेंट गौरवशाली शिक्षण संस्थान है । इन स्कूल के विद्यार्थी देश का नाम रोशन कर रहें है। विधायक निधि की राशि समाधि स्थल के विकास पर खर्च की जायेगी।
आसनसोल में जनता की सुविधा के लिए बनेगा चार ब्रिज : मलय घटक


