ASANSOL

सीएमएस ने किया स्टेशन के फूड स्टॉलों का निरीक्षण

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ मनोरंजन मेहता ने आसनसोल रेलवे स्टेशन के जितने भी फूड स्टॉल और कैंटीन जन हार फूड प्लाजा सभी का आज उन्होंने निरीक्षण किया कोविड-19 के बाद किस प्रकार से रेलवे के खान सामग्री की दुकान कैसे चलाया जा रहा है । अपने आसपास इलाके में साफ-सफाई है कि नहीं यह सब का भी जायजा लिया कोविड-19 का पालन कर रहे हैं कि नहीं।

 मास्क, हैंड ग्लव्स. सैनिटाइजर यह सब का प्रयोग कर रहे हैं कि नहीं यह सभी की जानकारी उन्होंने पूरे प्लेटफार्म में घूम घूम कर साफ-सफाई और प्लेटफार्म में भी साफ सफाई का जायजा लिया उन्होंने खास निर्देश दिया कि प्लेटफार्म में हमेशा साफ सफाई रखना अनिवार्य है उसके साथ जितने दसबीन है हर दिन उसकी सफाई होनी चाहिए और सफाई कर्मी को हमेशा अपना सेफ्टी लेकर काम करना होगा कारण होगी है डॉ एस भट्टाचार्जी चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट फूड सेफ्टी ऑफिसर ए के पारिया हेल्थ इंस्पेक्टर कंचन सरकार सुमन चक्रवर्ती कौशिक राय चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply