जयदेव समेत 4 की गिरफ्तारी से कईयों की उड़ी नींद, कल आसनसोल CBI विशेष कोर्ट में होगी पेशी
बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल : कोयला तस्करी मामले में जयदेव मंडल, गुरुपद माजी, नीरोद मंडल और नारायण नंदा की गिरफ्तारी ने शिल्पांचल में कईयों की नींद उड़ा दी है। इनके साथ वैध-अवैध कारोबार तथा विभिन्न स्तर के संबंध रखनेवालों की नींद उड़ गई है। बताया जाता है कि जमीन से लेकर प्रमोटिंग, होटल, पेट्रोल पंप आदि में इनका पैसा लगा है। इसमें आसनसोल, कुल्टी, रेलपार, बाराबनी, बर्नपुर, जामुड़िया, रानीगंज, बांकुड़ा, दुर्गापुर के कई लोगों की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष साझीदारी भी है।
वही कई रसूखदारों के माध्यम से यह लोग विभिन्न संस्थानों से भी जुड़े हैं। अब सीबीआई आसनसोल कोर्ट में इन्हें पेश करने के बाद रिमांड पर ले सकती है। रिमांड में सीबीआई इनसे कुछ महत्वपूर्ण राज उगलवा सकती है। बताया जाता है कि जयदेव को सत्ता परिवर्तन के बाद 2011 में भी गिरफ्तार किया गया था। वहीं गुरुपद कुछ दिन पहले ही इडी के सामने हाजिर हुआ था।
Breaking : CBI ने नारायण, जयदेव , नीरद और गुरुपद को दबोचा, coal smuggling में पहली गिरफ्तारी