ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

ECL भनोड़ा OCP चार माह के बकाया राशि की मांग, हंगामा, प्रदर्शन तोड़फोड़

RRE कंपनी के 160 मजदूरों ने कंपनी के अधिकारी को घेरा कार्यालय में जड़ा ताला

बंगाल मिरर, मनोज शर्मा, आसनसोल: पश्चिम बंगाल आसनसोल नार्थ थाना इलाके के अंतगर्त आने वाले ECL के भनोड़ा कोलियरी में चल रहे RRE कंपनी के ओपेन कास्ट माइंस में कार्यरत 160 मजदूरों ने अपने चार माह के बकाया राशि की मांग को लेकर कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। और कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए। जमकर हंगामा किया है। साथ ही RRE कंपनी के अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए। कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

उनका कहना है। के हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गापूजा आ गया है। ऐसे में वो अपना और अपने परिजनों का भरण पोषण करें। के दुर्गापूजा मनाएँ। कंपनी द्वारा पिछले चार महीने से वेतन नही मिलने के कारण राशन दुकानों में उनकी उधारी बढ़ गई है। राशन दुकानदार उन्हें राशन देने से कतरा रहे हैं। जिस कारण मजदूरों व उनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। यही कारण है। के सैकड़ों मजदूर अपने बकाया राशि की अविलंब भुगतान की मांग कर रहे हैं। वहीं घटना की खबर सुन मौके पर CISF की एक टुकड़ी घटना स्थल पर पहुँची है। और प्रदर्शन कारी मजदूरों को समझाने का कार्य कर रही है।

Leave a Reply