ASANSOL

ADPC Durgapuja 2021 Guide जारी, महिलाओं की सुरक्षा करेगी Shakti

शक्ति हेल्प लाइन नंबर 7407451091 और अभया के लिए 9609900100 डायल करे

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : मंगलवार को आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (ADPC) की ओर से पूजा (Durgapuja 2021 )गाइड (Traffic Guide)  जारी की गई। रवीन्द्र भवन में पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार एवं जिला शासक अरुण एस प्रसाद ने आसनसोल व दुर्गापुर का पूजा गाइड जारी करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था संभालने के साथ ही ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी।इस बार पूजा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पूजा पंडाल के आसपास न रहे । जहाँ पुलिस व जिला प्रशासन समेत सेल आईएसपी, विधुत, प्रदुषण और अग्निशमन विभाग समेत कुल्टी, आसनसोल, बर्नपुर, रानीगंज, दुर्गापुर आदि जगहों से दुर्गापूजा समिति के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Durgapuja 2021 Guide

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाशासक अरुण कुमार प्रसाद और पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम ने की। उपस्थित पूजा समितियों को संबोधित करते हुए डीसी सेन्ट्रल ने पुलिस द्वारा जारी दिशानिर्देशों की जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि पूजा पंडालो में अधिक भीड़ ना हो, संध्या आरती के वक्त अधिक लोगो को पंडाल में प्रवेश ना किया जाये, पूजा समिति मास्क और हेंड सेनिटाईजर की व्यवस्था रखे, अवश्यकत पड़ने पर 100 और 102 संख्या पर संपर्क करे, पुलिस आपकी सहयता को फ़ौरन उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किये गए है, खासकर महिलाओ के शक्ति नामक मोटरसाइकल महिला पुलिस तैनात रहेगी, इसके अलावे अभया नामक एक एप है जिसे महिलाए अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लेगी और सिर्फ एक बटन दबाते ही पुलिस सहायता के लिए हाजिर हो जाएगी। शक्ति हेल्प लाइन नंबर 7407451091 और अभया के लिए 9609900100 डायल करे।


अग्निशमन विभाग ने दुर्गा पूजा आयोजकों दी जरुरी जानकारी


अग्निशमन विभाग के रानीगंज प्रभारी एमडी फय्याज ने बताया कि पूजा पंडाल ( Durgapuja 2021 Guide ) में बिजली के तारो को अच्छी तरह से टेपिंग करे, इसके अलावे चार वोलेंटीयर ऐसे रखे जिनका काम मेले में घूमकर दुकानदारो व श्रद्धालुओ पर नजर रखे, कि वे लोग ऐसा कोई काम न करे जिससे अग्नि लगने की आशंका हो। इस दौरान पूजा समितियों ने कई समस्याओं को अधिकारियो के समक्ष रखा, जिसपर अधिकारियो ने कार्य करने की बात कही।


सरकारी दिशानिर्देशों का अवश्य करें पालन : पुलिस आयुक्त


पुलिस आयुक्त ने उपस्थित पूजा समितियों से कहा कि कोरोना के कारन हमलोग काफी समस्या झेल चुके है, इसलिए सरकारी दिशानिर्देशों का अवश्य पालन करे, ताकि हमसभी सुरक्षित और स्वास्थ्य रहे। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने पूजा रोड मेप भी जारी किया और सभी लोगो को इसे मानने का अनुरोध किया। मौके पर एडीसी इस्ट, वेस्ट और सेन्ट्रल समेत सभी थाना और फाड़ी के प्रभारी मौजूद थे। वही जिला शासक अरुण प्रसाद ने सभी को दुर्गापूजा की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि पूजा समितियां और श्रद्धालु सरकारी गाइडलाइन को मनाकर पूजा का आनंद उठाये।


Durgapuja 2021 Guide आसनसोल में दुर्गा पूजा रोड मैप इस प्रकार


आश्रम मोड़ से पम्पू तालाब मोड़ जीटी रोड के साथ शाम 4 से रात 2 बजे तक रहेगी बंद
(डायवर्सन रोड – पम्पू तालाब मोड़ से आश्रम मोड़ एवं रेलवे स्टेशन रोड वाया योगी बाबा स्थान)
इस्माइल मोड़ से हटन रोड मोड़ शाम 4 से रात 2 बजे तक रहेगी बंद
कोर्ट मोड़ से विद्यासागर प्रतिमा (आसनसोल कोर्ट) सभी तरह के वाहन रहेंगे बंद शाम 4 से अहले सुबह 4 बजे तक


कुल्टी थाना के लिथुरिया रोड में बस और ऑटो शाम 4 से अहले सुबह 4 बजे तक रहेगी बंद
रानीगंज थाना के शिशु बागम मोड़ से सीआर रोड क्रासिंग वाया एतवारी मोड़ सभी तरह के वाहन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद / इसके अलावा तरबंगला मोड़ से दालपटी मोड़ एवं बोरो बाजार मोड़ से लेकर तिलक रोड क्रोसिंग तक सभी तरह के वाहन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद / एमआरएस मोड़ से स्कूल पाड़ा मोड़ तक सभी तरह के वाहन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद


भिरिंगी मोड़ से प्रन्तिका मोड़ सभी तरह के वाहन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद / वेचिले पार्क मोड़ से जंक्शन मोड़ सभी तरह के वाहन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद / चंडीदास मोड़ से न्यूटाउन मोड़ सभी तरह के वाहन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद / राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर स्थित भिरिंगी मोड़ सर्विस रोड में सभी तरह के आवागमन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद / फुलझोड़ मोड़ से बी-1 मोड़ तक सभी तरह के बस और भारी वाहन शाम 4 से सुबह 4 बजे तक रहेंगे बंद /

SAIL BONUS 21000 पर फैसला, 8 को प्रदर्शन

CIL BONUS : कोल कर्मियों की बल्ले-बल्ले, पूजा बोनस 72 हजार 500

News Editor

Mr. Chandan | Senior News Editor Profile Mr. Chandan is a highly respected and seasoned Senior News Editor who brings over two decades (20+ years) of distinguished experience in the print media industry to the Bengal Mirror team. His extensive expertise is instrumental in upholding our commitment to quality, accuracy, and the #ThinkPositive journalistic standard.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *