KULTI-BARAKAR

Kulti में चालीसवां अखाड़ा की रस्म अदायगी

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार एवं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के निर्देश का पालन करते हुये कुल्टी केंदुआ बाजार खिलान दौड़ा स्थित जामा मस्जिद के समीप चालिसावां अखाड़ा का त्योहार पालन किया गया।इस अवसर पर आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसीपी कुल्टी उमर अली मोल्ला, कुल्टी थाना प्रभारी असीम मजूमदार बरकार फाड़ी प्रभारी सीतल नाग एवं स्थानीय पूर्व पार्षद प्रेमनाथ साव टीएमसी युवा नेता अमित यादव सहित विभिन्न समुदाय के जाने माने समाजसेवियों को पगड़ी बांधकर सम्मानित करने की रस्म अदा की गयी।

चालिसीवां अखाड़ा के आयोजन पर युवाओं ने हैरत अंगेज खेल का प्रदर्शन किया।वहीं बुजर्गो ने भी लाठी भांजकर प्राचीन परम्परा का पालन किया गया।आयोजकों ने बताया कि बीते एक सौ वर्षों से कुल्टी केंदुआ बाजार इलाके में चालीसवां अखाड़ा का आयोजन की जाती है।इस अवसर पर ताजिया की भब्य झांकी निकाली जाती है।जिसमें सभी समुदाय के लोग भाग लेकर अनेकता में एकता का उदाहरण पेश करते है।इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर चालीसवां पर मात्र रस्म अदायगी की गयी।इस अवसर पर काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केंदुआ बाजार सदर अखाड़ा के सदर रेनू खान व स्थानीय युवकों ने अहम भूमिका पालन किया। मौके पर उपस्थित हाजी हारून रशीद,अनवर आलम चौधरी,सलीम शेख ,इकबाल खान ,शिवजी यादव ,पपलू यादव, डब्लू सिंह ,राजिंदर सिंह, टिंकू खान ,जसीम खान सहित काफी संख्या में लोग मैजूद थे।

Leave a Reply